सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र के सिवानकलां निवासी पूर्व ग्राम प्रधान स्व. अजीजुद्दीन की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा एवं स्मृति द्वार का लोकार्पण आगामी 30 नवंबर को संपन्न होगा। उनकी स्मृतियों में एल.एन. नेशनल स्कूल के प्रांगण में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी होंगे। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने क्षेत्रवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है। श्रद्वांजलि सभा में पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व मंत्री घूरा राम, पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व विधायक गोरख पासवान एवं जिले के समानित नेता गण मौजूद रहेंगे।




