बलिया- शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु की शहादत दिवस पर 23 मार्च को गड़वार बाजार स्थित रामलीला मंच पर प्रत्येक वर्ष की भांति ‘पूर्वांचल कवि सम्मेलन’ आयोजित है।आयोजक बब्बन सिंह ‘बेबस’ ने बताया कि इसमें जनपद के अतिरिक्त अन्य जगहों के कवि शिरकत करेंगे।इसमे डॉ विनोद मिश्र ‘कैमुरी’ (बिहार),डॉ ज्ञान चंद द्विवेदी (सिद्धार्थनगर),डॉ मंजूप्रीत श्रीवास्तव (लखनऊ),डॉ ईश्वर चंद त्रिपाठी (बाराबंकी),डॉ गयाशंकर प्रेमी (बलिया),मिथिलेश गहमरी व फजीहत गहमरी(गाज़ीपुर),बृजमोहन प्रसाद ‘अनाड़ी’ व हाजी मस्तान (बलिया),जयप्रकाश ज़िद्दी(बिहार),सिराज सुल्तानपुरी(सुल्तानपुर),शाद बहराइची(बहराइच) भाग लेंगे।रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन प्रारम्भ होगा।




