सिकन्दरपुर, 10 नवम्बर। डीजे का तेज आवाज भी किसी का हालत गम्भीर करने में सहायक या जानलेवा साबित हो सकता है। इसका उदाहरण शुक्रवार को देर शाम थाना क्षेत्र के मठिया गांव में उस समय देखने को मिला। जब लक्ष्मी पूजन के अवसर पर बजाए जा रहे डीजे की तेज आवाज कानों में पड़ते ही गांव के एक 10 वर्षीय बालिका की हालत अचानक गम्भीर हो गई। बालिका का इलाज स्थानीय सीएचसी में हुआ। गांव के हरेराम राजभर की पुत्री कु.नेहा पहले से ही झटका की रोगी है। काफी इलाज के बाद वह पिछले कुछ महीने से ठीक हो गई थी। शुक्रवार की शाम को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर जैसे ही डीजे बजना शुरू हुआ और उसकी आवाज नेहा के कानों में पड़ी कि उसे झटका आ गया। वह बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर गई और उसका शरीर अकड़ने लगा। नेहा की यह स्थिति देखकर परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिवार वाले आनन फानन इलाज हेतु नेहा को स्थानीय सीएचसी लाये। जहां डॉक्टर के अथक प्रयास से काफी देर बाद बाद उसकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ। तब जा कर परिवार वालों ने राहत की सांस लिया।



