@नवीन सिंह
सिकन्दरपुर। यशोदा नंदन महाविद्यालय के समीप नगरा सिकन्दरपुर मार्ग पर स्थित पुलिया दुर्घटना को दावत दे रही है। सड़क का निर्माण तो हो गया लेकिन पुलिया को जैसे-तैसे छोड़ दिया गया जिससे आये दिन यह भय बना रहता है कि किसी दिन बड़ा हादसा ना हो जाए। पुलिया का निर्माण किस चैनल पर हुआ है वह बहेरा कैनाल है जिसकी गहराई लगभग बीस फुट है। और दोनों तरफ से पुलिया टूट जाने की वजह से यह हमेशा भय बना रहता है कि सर्दी का मौसम है और कोहरा की वजह से अगर कोई भी बस या ट्रक असंतुलित होकर अगर उस गहरे कैनाल में गिर गया कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुलिया के टूटने की जानकारी सड़क निर्माण से पहले ही क्षेत्र के ही समाजसेवी खड़क बहादुर यादव द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी सड़क का निर्माण तो हो गया लेकिन पुलिया ज्यों की त्यों ऐसी ही जर्जर अवस्था में पड़ी रही। इस सड़क मार्ग पर लाखों वहां आते और जाते हैं दूसरी विडंबना यह है कि कुछ नहीं तो सौ बसे रोज स्कूली बच्चों की आती और जाती है। जिससे यह हमेशा भय व्याप्त रहता है कि कोई अनहोनी ना हो जाए। वहीं दूसरे व्यक्ति चंद्र हंस चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह द्वारा संबंधित विभाग को एक पत्र लिखो अवगत कराया है । दूसरी तरफ क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही इस टूटी पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया तो हम चक्का जाम कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।




