sikanderpur live

मोहर्रम के पर्व के तहत रात में निकाला गया 7वीं का जुलूस

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive

 


सिकन्दरपुर, बलिया। मातमी पर्व मोहर्रम के तहत रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के विभिन्न मोहल्लों से सातवीं का जुलूस निकाला गया। रविवार को रात में 11 बजे से पहले डोमनपुरा ततपश्चात बढा व भिखपुरा मोहल्लों से अलग अलग जुलूस निकाले गए जो परम्परागत मार्गों पर भ्रमण करते मध्य रात में मोहल्ला बढा स्थित दरगाह के मैदान में पहुंचे।भ्रमण के दौरान जुलूसों में शामिल लोग जहां 'या अली' 'या हुसैन' की सदा बुलन्द करते और मर्सिया व नवहा पढ़ते चल रहे थे। वहीं जुलूस के गुजरने के मार्गों के दोनों तरफ उसे देखने के लिए बूढ़े,बच्चों व महिलाओं की भीड़ जमा थी और लाठी लड़ाने की कला को देख कर वे रोमांचित हो रहे थे। इस दौरान बढा और भिखपुरा के जुलूस तो मैदान में ही रह गए जबकि डोमनपुरा का जुलूस वहां से आगे बढ़ कर मोहल्ला मुड़ियापुर स्थित दाता साहब के मज़ार प्रांगण में पहुंच कर खड़ा हो गया। तीनों जुलूस अपने स्थान पर करीब एक घण्टा रुके रहे जिस में शामिल युवाओं ने अस्त्रकलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन कर भीड़ का भरपूर मनोरंजन किया।बाद में सभी मोहल्लों के जुलूस अपने स्थान से प्रस्थान कर देर रात मोहल्लों में पहुंच कर समाप्त हो गए। डाक्टर सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली, नजरुलबारी, इश्तियाक खां, जमील बेग, हसनैन अंसारी, हाजी शेख़ अलीमुद्दीन अहमद, एनुलहक अंसारी, सदरे आलम, खुर्शीद आलम, राकेश सिंह, राकेश यादव, गणेश सोनी आदि लोग शामिल रहे। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार पासवान, क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी कमला शंकर गिरी, अमरजीत यादव शुरू से लेकर अंत तक डटे रहे।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post