sikanderpur live

महावीरी झंडा जुलूस व मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक संपन्न

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive

 


सिकंदरपुर, बलिया। नगर के बलिया मार्ग पर स्थित मिलन वाटिका के प्रांगण में शनिवार की शाम महावीरी झंडा जुलूस व मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु शनिवार को पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें डीआइजी आजमगढ़ रेंज सहित जिलाधिकारी एडीएम व एसपी तथा पीस कमेटी के स्थायी सदस्यों व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में डीआईजी सहित डीएम, एडीएम व एसपी ने एक-एक कर सभी अखाड़ेदारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये साथ ही अखाड़ेदारों को सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के दृष्टिगत जरूरी सतर्कता बरतने के लिए कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क पर गड्ढे, लटके तार व अन्य समस्याओं को देख उसे तत्काल दूर कर लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा कि मोहर्रम व रथयात्रा जुलूस का आयोजन पहले से चला आ रहा है। जुलूस अपनी परंपरा के अनुसार हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से ही होना चाहिए। कोई ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे किसी कि दूसरे धर्म के लोगों की  भावना को ठेस पहुंचे।



उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि क़ानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ हुआ, तो कड़ी कार्रवाई होगी। इसलिए सभी अखाड़ेदार इस बात का ख्याल रखें सभी जुलूस निर्धारित रूट से ही जाए और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मुस्तैद रहें। सभी अखाड़ेदारों को अपने मार्ग की पूरी जानकारी हो। जुलूस के लिए पहले से निर्धारित समय का विशेष ख्याल रखें। निर्धारित समय से जुलूस शुरू हो जाए और समय से समाप्त भी हो जाए। नगर पंचायत के ईओ को निर्देश दिया कि सभी रास्तों पर साफ-सफाई व समुचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। अगर जुलूस के रास्ते में कहीं कोई अतिक्रमण हो तो उसको भी हटवा दिया जाए। विद्युत विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। आवश्यकता पड़े तो जुलूस के रास्ते में जेनरेटर से भी बिजली सप्लाई की व्यवस्था रखें। अखाड़ेदारों से यह भी अपील किया कि डीजे का साउंड अधिक न हो। डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार ने कहा कि मोहर्रम तथा महावीरी जुलूस के जो भी अध्यक्ष सचिव तथा सदस्य है वे सभी लोग अपने अपने अखाड़े और जुलूस का प्रदर्शन अनुशासित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करें। समाज विरोधी तत्वों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे तत्वों पर पुलिस की नजर बनी हुई है। कोई भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी। ताजियादारों से कहा कि ताजिया की साइज़ छोटी रखें ताकि मार्ग में कोई परेशानी न हो। एडीएम डीपी सिंह ने कहा कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। वहीं मातहतों को अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिए। कहा कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी बैठक में एडिशनल एसपी दुर्गा शंकर तिवारी, एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा, पन्नालाल सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, मनोज कुमार पाण्डेय ईओ नगरपंचायत सिकंदरपुर, एसडीएम रवि कुमार पासवान, सीओ आशीष कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी कमला शंकर गिरी, अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल, समाजसेवी गनेश प्रसाद सोनी, भीष्म चौधरी, प्रयाग चौहान, डॉ संदीप गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, बिहारी पाण्डेय, जितेंद्र सोनी, जितेश कुमार वर्मा, अशोक कुमार उर्फ डब्लू गुप्ता, रामजी वर्मा, फैजी अंसारी, नजरुल बारी उर्फ बल्लू मास्टर, एसडीओ बिजली अजय कुमार सरोज, एनुलहक अंसारी, मुजफ्फर हुसैन, रिजवी अंसारी,लड्डन भाई, राकेश सिह, राकेश यादव, तनवीर अहमद आदि मौजूद रहे।



For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post